हरौनी में लगा एक मुश्त समाधान योजना का शिविर

बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उठाया योजना का लाभ
राहुल तिवारी
लखनऊ। बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना के तहत शुक्रवार को हरौनी गाँव में बनी उपकेंद्र के अवर अभियंता रूपेश सिंह के द्वारा कैम्प लगाया गया जिसमें लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी गई, मौके बड़ी संख्या में बकायेदारों ने योजना का लाभ उठाया।
अवर अभियंता रूपेश सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा इस योजना में निजी नलकूप के उपभोक्ताओं व घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में पूरा ब्याज माफ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं उठा ले। यह योजना 1 जून से 30 जून तक चलेगी। जिसमें जिसका बिजली का काफी पुराना बक़ाया बिल में जो भी ब्याज है वो सरकार द्वारा माफ कर दिया गया है अवर अभियंता बनी रूपेश सिंह ने बताया कि आज हरौनी गाँव में लगभग ज्यादा से ज्यादा लोगों ने बिल जमा करते हुए इस योजना का लाभ उठाया और जिसके तहत लगभग 1 लाख का की राजस्व वसूली भी हुई है। कैम्प में हरौनी गाँव निवासी गोविन्द सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा कार्यकर्ता अतुल सिंह माखन, प्रधान प्रतिनिधि समर बहादुर शेरा मौजूद रहे।




