उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

दबंग ग्रामप्रधान ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर बना लिया मकान

सब कुछ जानकर भी अनजान बने हैं वन विभाग के अफसर

लखनऊ। बन्थरा थाना क्षेत्र के लोनहा गाँव में वन विभाग की भूमि संख्या 264 क्षेत्रफल 0.5010 हेक्टेयर पर वर्तमान प्रधान राम रानी गौतम पत्नी बीरपाल द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिया गया है और आवागमन के रास्ते पर भी आधे से ज्यादा कब्जा कर लिया गया है जिससे आम जनमानस को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

राम रानी गौतम के पुत्र पवन गौतम जो कि सरकारी कर्मचारी हैं और ऊँची पहुंच रखते हैं इन्हीं के द्वारा वन विभाग की भूमि संख्या 891 व 896 सहित उसर की भूमि संख्या 935 पर अवैध कब्जा कर खेती कर रहे हैं और निजी बोरिंग वन विभाग की भूमि पर कराए हैं और पूर्ण लाभ ले रहे हैं इनके द्वारा सरकार को ठेंगा दिखाया जा रहा है प्रधान पुत्र पंकज गौतम व मयंक गौतम यह कहते हैं कि मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा और यह साबित भी हो रहा है कि वन विभाग के सिपाही से लेकर अधिकारी तक कोई कार्यवाही नहीं कर रहे उक्त लोग सरकार के आदेश के बाद भी अवैध कब्जा बनाए हुए है।

इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई जिसकी लिखित शिकायत गाँव के ही शिवम सिंह, सूरज कुमार व सुमित मिश्रा ने उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर से शिकायती पत्र देकर की है।

Related Articles

Back to top button
Close