देश व समाज की तरक्की के लिए उद्यमी बनें युवा वर्ग : अरोड़ा

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजि
सरोजनीनगर-लखनऊ। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) के वरिष्ठ सलाहाकर एवं कोर्स निदेशक प्रदीप अरोड़ा ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या से निजात व देश की आर्थिक तरक्की के लिए केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा दर्जनों कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है।
युवा वर्ग को चाहिए कि वह इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग ले और अपना व्यवसाय शुरू करे। देश व समाज की आर्थिक तरक्की के लिए युवा वर्ग को उद्यमी बनना चाहिए। श्री अरोड़ा भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय संकल्प योजना के तहत सरोजनीनगर के सहयोग परिवार परिसर में आयोजित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा वर्ग को प्रशिक्षण के दौरान ही अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक मैनेजर, उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ ही सफल उद्यमियों से मिलाया जाता है। जिससे उनकी समस्याओं को समाधान होने के साथ ही मार्गदर्शन हो सके। इस मौके पर प्रशिक्षण केन्द्र के प्रबंधक राज किशोर पासी ने बताया कि इस दो साप्ताहिक प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को उद्यम स्थापना के नए अवसरो की पहचान, सफल उद्यमी के गुण, सफल उद्यमी कैसे बने, स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने की योजना एवं प्रक्रिया, व्यवसायिक अवसर के सूचक, स्वरोजगार क्षेत्र से जुड़ी हुई सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण की आवश्यकता व महत्व, व्यवसायिक संप्रेषण कला, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, व्यवसायिक प्रबंधन की जानकारी, उपलब्धि अभिप्रेरणा प्रशिक्षण (एएमटी) उद्योग पंजीयन व ऋण हेतु परामर्श की जानकारी दी गईं.
 
					 
					



