चालीस लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित अभियुक्त गिरफ्तार

राहुल तिवारी
लखनऊ ।बंथरा इलाके में पुलिस ने चालीस लीटर अवैध शराब एवम शराब बनाने के उपकरण सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।
बंथरा के मेमौरा गांव निवासी राम स्वरूप का पुत्र राम सिंह उर्फ सज्जन को थाना प्रभारी बंथरा अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम महेंद्र के जंगल में अभियुक्त राम सिंह को अवैध रूप से कच्ची शराब बनाते समय एवम शराब बनाने के उपकरण के साथ चालीस लीटर अवैध शराब एवम डेक स्टील माय पाइप प्लास्टिक पतीले के साथ पकड़ा ।जिन्हे पुलिस अपनी हिरासत में ले लिया और अभियक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।
इनके साथ उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह ,सर्वेंद्र कुमार यादव एवम लव कुश यादव के साथ ही आबकारी विभाग की इंगिता पांडे ,ओमकार नाथ पांडे ,यतेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे ।




