तीन माह बाद भी किसानों के खातों में नही पहुंची गेंहू के बीज की सब्सिडी

राहुल तिवारी
लखनऊ। सरकार भले ही किसानों को बीज दवा एवं अन्य कृषि उपयोगी चीजों में अनुदान देने की बात कर रही हो लेकिन किसानों को कितनी सब्सिडी मिलती है यह जग जाहिर है। लखनऊ के सरोजनीनगर विकास खंड सहित लखनऊ जनपद के अन्य विकास खंडों के के किसानों की गेहूं के बीज की सब्सिडी आज तीन माह बीत जाने के बाद भी उनके खातों में नहीं पहुंची है।
सरोजनीनगर के किसान संदीप तिवारी, श्रीकिशन सहित सैकड़ों किसान अभी भी सब्सिडी का लाभ पाने से वंचित है जबकि सरोजनीनगर के कृषि रक्षा इकाई से सभी किसानों की सब्सिडी उच्च अधिकारियों को बना कर भेज दी गई है लेकिन राजधानी में बैठे कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों की हिलाहवाली के चलते आज तक गेहूं के बीज की सब्सिडी उनके खाते में नहीं पहुंची है।
जब प्रदेश की राजधानी लखनऊ की यह दशा है तो प्रदेश के अन्य जनपदों के किसानों की क्या दशा होगी इसका अन्दाजा खुद ब खुद लगाया जा सकता है। इस सम्बन्ध में जब उप कृषि निदेशक लखनऊ से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने ने बताया कि एक से दो दिनों में सभी की सब्सिडी पहुँच जायेगी मैं इसकी जाँच करवाता हूँ कि आखिर सब्सिडी अभी तक क्यों नहीं पहुंची।




