नियमों-आदेशों पर भारी पड़ रहे हैं रसूखदार कोतवाल

गैर जनपद तबादले के बाद भी सरोजनीनगर कोतवाली में जमे हैं कोतवाल महेंद्र सिंह
राहुल तिवारी
लखनऊ। नियमों और आदेशों पर रसूख हमेशा भारी पड़ता है ये बात एकदम सटीक बैठती है लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सरोजनी नगर कोतवाली के कोतवाल पर। यहां अपराध का ग्राफ भी बढ़ा और कोतवाल साहब का तबादला भी गैर जनपद हुआ पर वे अब तक कोतवाली में ही काबित हैं।
जनाब को रिलीफ तक नहीं किया गया। राजधानी में इस समय रसूखदार कोतवालों का काफी बोलबाला है ये वो कोतवाल हैं जो लखनऊ पुलिस कमिश्नर के काफी चहेते माने जाते हैं जिनका स्थानांतरण होने के बावजूद आज भी लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की अनुकम्पा से जमे हुए हैं। हम बात कर रहे हैं लखनऊ के सरोजनीनगर थाने के रसूखदार व चर्चित कोतवाल महेंद्र सिंह की जिनके कार्यकाल में सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में अपराधों का काफी बोलबाला रहा, हत्या चोरी जैसी घटनाओं का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा।
अवैध खनन माफियाओं का भी काफी बोलबाला रहा दिन रात अवैध खनन करवा कर खनन माफियाओं से मोटी रकम वसूली गयी। बीते गुरुवार की रात में भी रात भर अवैध खनन धड़ल्ले से चला लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अन्डर ट्रांसफर सरोजनीनगर कोतवाल महेंद्र सिंह को आखिर क्यों नही रिलीफ किया जा रहा है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।




