उत्तर प्रदेशलखनऊ

युवक ने कमरे में पंखे से लटक कर दी जान

राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हमीरपुर निवासी सुरेश शर्मा उम्र लगभग 32 वर्ष ने कमरे में लगे पंखे के कुंडे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि मृतक सुरेश नशे का आदी था जिसको लेकर मृतक आय दिन अपनी पत्नी से विवाद किया करता था। मृतक की पत्नी ने बताया कि कमरे में वह सोने चला गया था। लेकिन कुछ ही देर बाद वह अपने आप को कमरे में लगे पंखे के कुंडे में रस्सी बांधकर लटक गया।

छटपटाहट की आवाज सुनकर पत्नी की आंख खुली तो देखा पति कुण्डे से लटका हुआ है। पत्नी आनन-फानन उसे उतारने के लिए प्रयास किया और आवाज भी दी लेकिन रात होने की वजह से कोई भी बाहर का व्यक्ति कमरे के अंदर नहीं आ सका। पत्नी पति को पंखे के कुंडे से उतारने मे नाकामयाब रही जिसके चलते मौके पर ही पति की मौत हो गई। पत्नी ने इस बात की सूचना बंथरा पुलिस को दी पुलिस ने आनन-फानन शव को पंखे से उतार कर अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close