सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन 26 को

राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड के हरौनी गाँव में स्थित प्राचीन झाणेश्वर महादेव मंदिर में हर बार की तरह इस बार भी बसंत पंचमी के अवसर पर गुरुवार को निःशुल्क सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन वैदिक सेवा संस्थान के द्वारा किया जाएगा।
आचार्य पंडित हितेश पांडे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन विगत चार वर्षों से लगातार सफलता पूर्वक संस्थान द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचम नि:शुल्क यज्ञोपवीत ( जनेऊ संस्कार) का भव्य आयोजन बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 26 जनवरी गुरूवार को वैदिक सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जन कल्याण एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आचार्य संजय मोहन, विशेष सहयोगी शास्त्री धीरज पांडे, कन्हैया सिंह, आनन्द वर्मा, एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहेगें।




