उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में अपराध बेलगाम फिर भी क्यों पुलिस कमिश्नर पर मेहरबान है सरकार

अलीगंज में जेवेलर्स के यहां गोलीकांड के बाद हुई लूट की घटना से लखनऊ के सर्राफा व्यवसायी नाराज, कई अन्य जगहों पर हुईं वारदात

राहुल तिवारी

लखनऊ। राजधानी में एक वर्ष में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा इन अपराधों में हत्या लूट छिनैती, व महिला अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई लेकिन तेजतर्रार अफसरों में शुमार आईपीएस डीके ठाकुर अपराध रोकने में अब तक पूरी तरह से नाकाम साबित हुए है।

प्रदेश की योगी सरकार आखिर क्यों लखनऊ के पुलिस कमिश्नर पर मेहरबान है? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। लखनऊ की जनता भय व अपराध की घटनाएं बढ़ने से काफी भयभीत है हाल में ही राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में महिला की हत्या कर दी गई वहीं आज बुधवार को मड़ियांव थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया गोली सरार्फा व्यवसायी के पेट में लगी जिससे हालत काफी गम्भीर बनी हुई है।

राजधानी में बदमाशों ने रक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है।तिरुपति ज्वेलर्स शोरूम में घुसकर बदमाशो ने गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया है।बाइक सवार चार बदमाशो ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है।अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दो बदमाश शोरूम में घुसकर गोली मारने के बाद लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।बदमाशो ने कई राउंड फायरिंग की जिसमे श्रवण नामक कर्मचारी गोली लगने की वजह से घायल हो गया। अलीगंज थाना क्षेत्र के कपूरथला स्थित तिरुपति ज्वेलर्स के यहां चार बदमाशों ने धावा बोलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए बदमाशों के द्वारा चलाई गई गोली में शोरूम में काम कर रहे श्रवण नामक व्यक्ति को गोली लगी घायल अवस्था में उपचार के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

पांच इलाके में इस तरीके की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है वही बताया जा रहा है कि किसी शोरूम में 2017 में बदमाशों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था एक बार फिर से बदमाशों ने तिरुपति ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया गोलीबारी व लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है मौके पर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं गोली कांड वलूट की घटना से सर्राफा व्यापारियों ने रोष व्याप्त है। हालांकि तमाम बड़े दावे डीसीपी नॉर्थ द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर किए जाते हैं लेकिन उन दावों की पोल तिरुपति शोरूम में कोई गोली कांड हुआ लूट की घटना खोखले साबित करते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close