बंथरा युवती हत्याकांड : पकड़े गए हत्यारोपी को बन्थरा पुलिस ने भेजा जेल

मृतका का शव गांव पहुंचने पर नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख रोड किया जाम
अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ।बंथरा इलाके में सोमवार दिन दहाड़े हुई एक युवती की नृशंस हत्या मामले में बंथरा पुलिस ने मंगलवार को पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी बंथरा टीम के उपनिरीक्षक त्रिविक्रम सिंह ,उपनिरीक्षक कृष्ण देव शर्मा , उपनिरीक्षक बलबीर सिंह, हेड कांस्टेबल जयबीर सिंह द्वारा अमांवा जंगल से मंगलवार को अभियुक्त रूप प्रकाश यादव निवासी रामदास पुर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी युवती की हत्या में वांछित था। अभियुक्त के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
गौरतलब हो कि हत्या करने वाला अभियुक्त रूप प्रकाश यादव द्वारा बंथरा के अमांवा जंगल में मोनी कश्यप 23 वर्ष की हत्या कर शव छुपा देना चाहता था। तभी इसी दौरान घटना के नजदीक चरवाहों ने हत्या कर भाग रहे अभियुक्त को धरदबोचा था और पुलिस को बुलाकर उनके सिपुर्द कर दिया था।
अभियुक्त के खिलाफ पहले भी एससीएसटी, हत्या एवं कई अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन एवं ई रिक्शा बरामद किया है। उधर मृतका मोनी कश्यप का शव गहरू गांव पहुंचते ही परिजनो व स्थानीय लोगो ने शव को सड़क पर रख कर लगभग आधे घण्टे तक रोड जाम रखा। इस दौरान मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस व पीएसी बल ने नाराज परिजनों व स्थानीय लोगो को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।
परिजनों का आरोप था की पुलिस ने केवल एक ही मुल्जिम को ही पकड़ा है जबकि अभी अन्य मुल्जिम और है उनको भी गिरफ्तार किया जाए




