बंथरा में युवक ने घरेलू कलह से परेशान होकर लगाई फांसी ,मौत

राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा इलाके में घरेलू कलह से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।
थाना काकोरी इलाके के ईटगाँव निवासी सोनेलाल उम्र 40 वर्ष बीते दस वर्षों से बंथरा क्षेत्र में स्थित नगवा नाला के पास पत्नी केशकली व बच्चों में काजल 16 वर्ष, प्रज्ञा 14 वर्ष, प्रान्सी 12 वर्ष, सत्यम 10 वर्ष और शिवम 8 वर्ष के साथ रहता था। बीते गुरुवार की रात शराब के नशे में घर पहुंचने पर सोनेलाल व उसकी पत्नी केशकली के बीच शराब पीने को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई । कुछ समय बाद सभी अपने अपने बिस्तर पर सोने चले गये ।
शुक्रवार की सुबह घर से शौच के लिये निकला सोनेलाल घर से कुछ ही दूरी पर स्थित आम के पेड में मफलर के सहारे फासी के फंदे से लटक गया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर से निकल रहे राहगीरो न्ों देखा और इसकी सुचना परिजनों के साथ पुलिस को भी दे दी। मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने शव को पेड से नीचे उतारवा कर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया।




