डिबेट का हुआ असर, गन्ना किसान महाविद्यालय पहुंचे कांग्रेस नेता

मोहम्मदी खीरी – गन्ना किसान महाविद्यालय बहादुर नगर मोहम्मदी की अत्यधिक दुखद स्थिति की आवाज उठा चुकी समग्र चेतना को सुनकर के स्थानीय नेता मुद्दा उठाने लगे हैं पिछले दो तीन दिन पहले समग्र चेतना की कांफ्रेंस पर आ चुके कांग्रेस के शिक्षक प्रकोष्ठ के डा हरिनाथ उपाध्याय ने भी कालेज की स्थिति को देखते हुए कार्यवाही की मांग और गन्ना प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए
गन्ना किसान महाविद्यालय बहादुर नगर का निर्माण गन्ना किसानों की कटौती से हुआ था गन्ना किसानों की लंबे समय तक कटौती हुई भवन बना और मोहम्मदी का एकमात्र उच्च शिक्षा व्यवस्था के लिए कालेज की स्थापना हुई आज उस कालेज की स्थिति शिक्षक व कर्मचारियों को वेतन न मिलने शिक्षक कालेज छोड़ने लगे और मामला को कालेज के छात्रों ने पिछले वर्ष उठाया शासन प्रशासन पत्राचार में ही व्यस्त रहा
आज कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के नेता यतीश शुक्ला कालेज गये फिर कालेज के कर्मचारियों और अध्यापकों से मुलाकात हुई कांग्रेसियों ने हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कांग्रेस सरकार बनने पर इसका उद्धार करेंगे कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ नगर अध्यक्ष बलराम वरूण पूर्व जिला मीडिया प्रभारी रजत गुप्ता सहित कई लोग गये
सूत्रों से यह भी खबर है सपा प्रतिनिधि मंडल भी जायेगा
” किसानों की खून पसीने की कमाई से बने गन्ना किसान महाविद्यालय को बर्बाद करने का किसी को हक नहीं” यतीश शुक्ला कांग्रेस नेता
” मैं कालेज नहीं था फिर भी सूचना आई थी कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल कालेज आया है कालेज स्टाप से मिलकर वह लोग गये है अगर वह कालेज की आवाज उठायेंगे तो आभार व्यक्त करता हूं जनहित में जनता को आगे आना चाहिए और किसानों की मेहनत को बिना राजनीति के सफल बनाना चाहिए कालेज को सरकार से गोद लेने का अनुरोध करना चाहिए ” गोपाल तिवारी छात्र गन्ना किसान महाविद्यालय बहादुर नगर



