टेढेनाथ कांवड़ ले जाते समय डीसीएम से हुआ एक्सीडेंट एक की मौत दो घायल
कांवड़ ले जाते समय डीसीएम से हुआ एक्सीडेंट एक की मौत दो घायल
घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा
लखीमपुर-खीरी – फर्रूखाबाद राजघाट से कांवड़ ले जाते समय हरदोई निवासी रितिक पुत्र रामगोपाल उम्र 17 वर्षीय शिवा पुत्र दिनेश उम्र 16 वर्ष निवासी महोली , सुपुत्र रामकुमार उम्र 17 वर्ष निवासी महोली कुंभी खीरी में टेढेनाथ कांवर चढाते जाते समय अचानक डीसीएम में टक्कर लग गई जिनको उपचार हेतु मोहम्मदी सी एच सी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने आकाश पुत्र रामकुमार को मृतक घोषित कर दिया और रितिक व शिवा का मोहम्मदी सीएचसी में उपचार चल रहा है वहीं उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ने घायलों का हाल चाल लेने मोहम्मदी सीएचसी गये जहां डाक्टरों को समुचित इलाज करने को निर्देशित किया आनन फानन में लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच निरीक्षण किया




