उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
क्रिएटिव कान्वेंट कॉलेज में मोहम्मद मोह्ताशिम सिद्दिकी ने बाजी मारी

क्रिएटिव कान्वेंट कॉलेज में मोहम्मद मोह्ताशिम सिद्दिकी ने बाजी मारी
समग्र चेतना
लखनऊ! सीबीएसई परीक्षा परिणाम में क्रिएटिव कान्वेंट कॉलेज में इंटरमीडिएट में 67 विद्यार्थियों में से 66 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए| जिसमे से सुजाता सामंत ने 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया। और हाईस्कूल में 88 विद्यार्थियों में सभी विद्यार्थी सफल हुए जिसमे मोहम्मद मोह्तशिम सिद्दिकी ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय में प्रथम स्थान पर मोहम्मद मोह्ताशिम सिद्दिकी ने 94.20प्रतिशत, अक्षत तिवारी 93.20 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर सुजाता सामंत ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कालेज प्रबंधक योगेंद्र सचान ने सभी सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए सम्मानित किया।




