आज क्षेत्र का हर गांव संपर्क मार्ग द्वारा मुख्य मार्गों से जुड़ गए है-विधायक

बिसवां/सीतापुर। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में एक प्रेस वार्ता के दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वर्ष 2014 से जब से देश के प्रधानमंत्री मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, तब से आज तक पूरे देश में ही नही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े-बड़े कार्य हुए हैं। और हो रहे हैं। जिन की जनता ने सराहना की है। उन्होंने बिसवां विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आज क्षेत्र का हर गांव संपर्क मार्ग द्वारा मुख्य मार्गों से जुड़ गए हैं। पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल विक्ष गया है। किसी को भी आने जाने में अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
इसके साथ ही गांव के हर घर में पानी की व्यवस्था के लिए हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक परिवारों को पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने क्षेत्र की जनता की सबसे बड़ी समस्या चीनी मिल के सामने ओवरब्रिज की थी जो पूर्ण हो चुकी है। एक माह के अंदर इस पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा सिधौली-बिसवां के चौड़ीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सांसद के अथक प्रयासों से बाराबंकी से लखीमपुर तक फोरलेन मार्ग भी स्वीकृत हो गया है, जिस पर भी कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बिसवां कस्बे में राजकीय बस स्टॉप डिग्री कॉलेज व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं कि अभी कमी है इन कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाएगा साथ ही बिसवां कस्बे को एक सुंदरीकरण का रूप दिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ भाजपा के नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे।


