उत्तर प्रदेशलखनऊ
अवैध शराब भरी पिपिया के साथ युवक गिरफ्तार

लखनऊ।बंथरा इलाके में पुलिस ने बीस लीटर अवैध शराब भरी प्लास्टिक पिपिया के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है।
थाना बंथरा के नुटखेड़ा गांव निवासी स्वर्गीय मनऊं का पुत्र राम कुमार रावत को बंथरा थाना प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम के सदस्यों में उपनिरीक्षक मुन्ना लाल ,उपनिरीक्षक वालियान ,अनुज चौधरी ,सचिन देवल एवम रामानंद आरक्षी ने नट खेड़ा जाने वाले रोड के तिराहे से मय मॉल बीस लीटर अवैध कच्ची शराब भरी प्लास्टिक की पीलिया के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्य वाई कर रही है ।




