मोहम्मदी राजकीय बस स्टैंड जर्जर विभाग नहीं दे रहा ध्यान

*मोहम्मदी राजकीय बस स्टैंड जर्जर विभाग नहीं दे रहा ध्यान*
गोपाल तिवारी
मोहम्मदी खीरी – गोला मोहम्मदी मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 730 पर स्थित राजकीय बस स्टैंड का भवन काफी जर्जर हालत में बदल चुका है उसी में उसका कार्य चलता है स्टैंड की हालत अत्यंत दयनीय है न सरकार ध्यान दे रही है ना प्रशासन जबकि जिम्मेदारों को ध्यान देने की आवश्यकता है जब कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बड़े-बड़े वादे और दिशा निर्देश देते नजर आते लेकिन उनके वादे और दिशा निर्देश जमीनी स्तर पर कहीं नहीं नजर आ रहे हैं ।।
” मैंने तीन दिन पहले भी राजकीय बस स्टैंड मोहम्मदी का निरीक्षण किया है लगातार शासन को पत्राचार किया जा रहा है सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है भवन को जर्जर घोषित कर दिया गया जल्द भवन के निर्माण का कार्य चालू किया जाएगा बात रही जल भराव की लखीमपुर जिला प्रशासन ने समस्त अधिशाषी अधिकारियों को जलभराव को हटाने को निर्देशित किया गया है ” महेश चंद्र कमल ;; ए आर एम गोला




