उत्तर प्रदेशलखनऊ

मानकों की अनदेखी कर निकाली आठ फीट गहरी मिट्टी

एसडीएम ने दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश
महोली-सीतापुर। किसान ने खनन अधिकारी से परमिट लेकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आठ फीट गहरा गढ्ढा खोदकर मिट्टी निकाल ली। पड़ोसी किसान ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की है। मामला तहसील क्षेत्र के गुजिया गांव का है। गुजिया गांव के श्यामलाल ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने दर्शाया है कि उनकी जमीन गाटा संख्या 1029 है। उनकी जमीन से सटा हुआ खेत मूलचंद, मिथिलेश व संतोष का है। जिसकी गाटा संख्या 1001 है। आरोप है उन्होंने खनन अधिकारी से खेत से मिट्टी निकालने का परमिट लिया है। लेकिन उन्होंने मानकों की अनदेखी करते हुए खेत से आठ फीट गहरा गढ्ढा खोदकर मिट्टी निकाल ली है जबकि मानक के हिसाब से अधिकतम पांच फीट गहरी मिट्टी निकालने का शासनादेश है। श्यामलाल ने बताया उनका खेत आरोपियों से बिल्कुल सटा हुआ है। बारिश के मौसम में उनकी जमीन बर्बाद हो जाने का खतरा बना हुआ है। श्यामलाल ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत की है। उपजिलाधिकारी अभिनव यादव ने बताया कि अब कोई भी किसान ऑनलाइन आवेदन कर मिट्टी खनन का खनन अधिकारी से सीधे परमिट ले सकता है। खनन में मानकों की अनदेखी करने की शिकायत मिलने पर तहसील प्रशासन द्वारा जांच कर कार्यवाही की जाती है। इस संबंध में लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने बताया शिकायत मिलने के बाद वह मौके पर गए थे। जांच के बाद खेत की गहराई पांच फीट से अधिक करीब साढ़े सात फीट पाई गयी है। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है।

Related Articles

Back to top button
Close