बन्थरा में घर की छत पर मिला 3 साल के मासूम सनी का शव

ग्रामीणों में चर्चा है कि अमित के चाचा तंत्र मंत्र का काम करते हैं कहीं मासूम बच्चे की मौत के पीछे तंत्र मंत्र तो नही?
परिजनों ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप
राहुल तिवारी
लखनऊ! बंथरा थाना क्षेत्र में 3 माह के मासूम बच्चे सनी का शव उसके ही घर में छत पर मिलने से हड़कंप मच गया।
सनी को उसका पिता अमित अपनी पत्नी रूचि से लड़ झगड़ कर अपने पैतृक घर बंथरा थाना क्षेत्र स्थित अलीनगर खुर्द में शुक्रवार शाम को ले आया था। अमित के माता-पिता व उसकी पत्नी माती स्थित घर में रहती थी। अमित नशेड़ी प्रवृत्ति का है तथा रोज नशे की हालत में घर पर आकर मारपीट करता था जिससे उसके माता-पिता तथा पत्नी उससे अलग बंथरा थाना क्षेत्र स्थित माती गांव में रहती थे।
अमित की पत्नी रुचि तथा उसके माता-पिता सनी को खोजते हुए अलीनगर खुर्द गांव पहुंचे तो छत के ऊपर मासूम सनी कपड़े में लिपटा हुआ मृत अवस्था में मिला। रुचि की सूचना पर पहुंची बंथरा पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मासूम बच्चे की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा अमित से पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों में चर्चा है कि अमित के चाचा तंत्र मंत्र का काम करते हैं कहीं मासूम बच्चे की मौत के पीछे तंत्र मंत्र तो नही?




