प्रधानाध्यापकों, नोडल शिक्षकों की बैठक सम्पन्न

महमूदाबाद/सीतापुर। किसी शिक्षक से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी जब अधिकारी या कर्मचारी के रूप में चयनित होते हैं तब उस शिक्षक को गर्व की अनुभूति होती है। इसलिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु भरसक प्रयत्न करने चाहिए। ब्लॉक संसाधन केंद्र में प्रधानाध्यापकों और नोडल शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल आरके चैधरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में कुछ ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी अवश्य होते हैं जो पढ़ाई जाने वाली विषयवस्तु को सरलता से समझ लेते हैं। उनकी प्रतिभाओं को निखारना शिक्षक-शिक्षिकाओं का दायित्व है। नियमित रूप से तैयारी कराए जाने का सुखद परिणाम मिलना अवश्य मिलता है। बीईओ उदय मणि पटेल ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय से विद्यालय में उपस्थित होने, प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरवाने, परीक्षा की तैयारी करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एसआरजी मदनेश मिश्र, एआरपी पीयूष वर्मा, विजय प्रताप सिंह, सिराज अहमद, दिनेश कुमार, अभिषेक परिहार, सुशील वर्मा, अजय मिश्र, संदीप वर्मा, उमेश वर्मा, अभिषेक अवस्थी, विजय वर्मा, मो. कमाल, प्राची वाजपेयी, अर्चना वर्मा, रेनू सिंह, विमल वर्मा, अनुज वर्मा, विनोद वर्मा सहित समस्त प्रधानाध्यापक व नोडल शिक्षक उपस्थित रहे।