तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौत

लखनऊ I बंथरा इलाके मे सोमवार सुबह तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को रौंद दिया I जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई I गुस्साए परिजनों ने बनी –मोहान जाम करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया I जिससे वाहनों की कतार की दोनों तरफ लंबी लंबी लाइनें लग गई I सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर धरना प्रदर्शन खत्म कराया I
फिर वाहनों का आना-जाना शुरू हो सका , उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I काकोरी के बली नगर निवासी गुड्डू का पुत्र राजू उम्र 34 वर्ष रविवार को अपनी ससुराल भटगांव पांडे आया था I वह चूड़ी का व्यवसाय करता है I सोमवार सुबह 9:00 बजे राजू अपने ससुराल से उन्नाव के थाना हसनगंज गांव मोहद्दीपुर जा रहा था I
बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनी –मोहान मार्ग के किनारे स्थित कन्नी खेड़ा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार राजू को कुचल दिया । जिससे राजू की मौके पर मौत हो गई I पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I राजू के पत्नी के अलावा चार पुत्रियां हैं I




