केला बनायेगा किसानों को करोड़पति
मोहम्मदी: रूरल बिजनेस फाउंडेशन इंडिया के तत्वावधान में विकासखंड मोहम्मदी के सभागार में आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्मउद्योग उन्नयन योजना लोकल फ़ॉर वोकल और एक जिला एक उत्पादन की यूनिट लगाने हेतु विस्तारित जानकारी और उद्यमों के उच्चीकरण की जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला में लगभग 50 किसान उद्यमी उपस्थित रहे इस प्रशिक्षण कार्यशाला में फल संरक्षण केंद्र प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल एवं डीआरपी जय प्रसाद राजपूत तथा सिद्धार्थ गौतम ने PMFME योजना की पूर्ण जानकारी दी। इस कार्यशाला में रूरल बिज़नेस हब के राष्ट्रीय संयोजक इं० गौरव कुमार गुप्ता, जिला संयोजक अजय बाजपाई, मोहम्मदी के विधिवक्ता सुमित श्रीवास्तव, उद्यमी सौरव सिंह, प्रभजोत सिंह, अजय पाल, मोहम्मद अफजल, भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी, धर्मेंद्र बरार आदि 50 से अधिक प्रगतिशील किसान उद्यमी में भाग लिया जो मोहम्मदी में केला की खेती और उससे जुड़े उद्यम लगाने के लिए कार्य कर रहे है।