वीरांगना ऊदा देवी पासी की स्मृति में विधायक ने प्रतिमा स्थल भूमि का किया पूजन

रामनाथ रावत
देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देकर इतिहास में अमर हुई वीरांगना ऊदा देवी पासी की स्मृति में रविवार को सिधौली विधानसभा के ग्राम सिंहपुर में विधायक मनीष रावत ने वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन किया। एक निजी स्थान पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक मनीष रावत ने कहा कि ऊदा देवी पासी भारतीय इतिहास की एक महान योद्धा थीं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. श्री रावत ने कहा कि उनकी प्रतिमा वीरता और त्याग की याद दिलाती रहेगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि शौर्य,साहस एवं नारी शक्ति का प्रतीक वीरांगना ऊदा देवी पासी किसी एक समाज के लिए नहीं थीं, बल्कि वह पूरे समाज की थीं। कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही विरांगना ऊदा देवी पासी की गौरव गाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज सिधौली की भूमि पर बहुत ही पुनित कार्य किया गया इससे हमारी आने वाली पीढिया देश की रक्षा एवं अंग्रेजों से लड कर 36 अंग्रेज सैनिकों को मौत के घाट उतारकर शहीद होने वाली ऊदा देवी पासी के इतिहास को समझने की जिज्ञासा होगी।इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल, नगर अध्यक्ष गंगाराम राजपूत,पूर्व नगर अध्यक्ष डा० अवधेश श्रीवास्तव,एम सी भार्गव,राकेश पाण्डेय,सूर्य बख्श सिंह,लालजी भार्गव,योगेन्द्र सिंह,आदित्य पासी ,विजय रावत, धर्मेन्द्र कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।




