उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

मदिंर के विकास में धन का अभाव नही होगा- पवन सिंह चौहान

एमएलसी ने फीता काटकर किया वार्षिक मेले का शुभारम्भ
चित्र परिचय-फीता काटकर मेले का शुभारम्भ करते एमएलसी।

महमूदाबाद/सीतापुर। सुप्रसिद्ध सिद्धिदात्री मां संकटा देवी जी के विख्यात वार्षिक मेले का शुभारंभ बुधवार की रात्रि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज पूजन से हुआ। एमएलसी पवन सिंह ने ध्वज पूजन व फीता काटकर वासंतिक नवरात्र पर लगने वाले 15 दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर के विकास में हर संभव मदद देने की बात कही।

मंदिर के मुख्य पुजारी पं. पुरुषोत्तम मिश्र तथा सुरेश मिश्र ने पूजन संपन्न कराया। सदस्य विधान परिषद पवन सिंह बुधवार की रात मां संकटा देवी मंदिर पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन-अर्चन कर आचार्य सुरेंद्र शास्त्री ने ध्वज पूजन करवाया। एसएलसी के साथ एसडीएम महमूदाबाद मिथिलेश त्रिपाठी, प्रभारी तहसीलदार सुखवीर सिंह, सीओ रविशंकर प्रसाद ने संयुक्तरूप से ध्वज-पूजन व फीता काटकर वार्षिक मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथियों ने मंदिर के गर्भग्रह पहुंचकर मां संकटा देवी के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।

इसके पश्चात मंदिर परिसर में बने सांस्कृतिक मंच से मौजूद मां के श्रद्धालुभक्तों को संबोधित करते हुए एमएलसी ने कहा कि मंदिर विकास में धन की कमी आंड़े नहीं आएगी। इसके लिए वे हर संभव मदद करेंगे। मंदिर पहुंचकर एसडीएम लहरपुर अनुपम मिश्र व पूर्व एसडीएम महमूदाबाद दिव्या ओझा ने गर्भग्रह में मां के दर्शन किए।

इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत डा. एमणि मिश्रा, नारायण दास अग्रवाल, लालता प्रसाद जायसवाल, त्रिलोकीनाथ मौर्य, शिवदास पुरवार, राजेंद्र वर्मा, सरोज शुक्ल, प्रतिभा सिंह, सोनी जायसवाल, लेखा गुप्ता, रमा कश्यप, कृतार्थ मिश्र, विशाल गुप्त सहित कई अन्य लोगों ने किया। संचालन अनूप सूरज व धन्यवाद मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष आरके वाजपेयी ने किया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के जिला संघ चालक राजाराम, कोतवाल विजयेंद्र सिंह, पूर्व हियुवा जिला प्रभारी केके सिंह, रामकुमार वर्मा नन्हा, मोहन प्रसाद बारी, पर्वू चेयरमैन सुरेश वर्मा, रमाशंकर वर्मा, कमलेश तिवारी, जयपाल आर्य, डा. अनिरुद्ध वर्मा, चक्र सुदर्शन पांडेय, उमेश वर्मा, गोपी चंद्र रस्तोगी, ज्ञान सागर गुप्त, उमाशंकर वर्मा, अशोक नाग, राजकुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुभक्त मौजूद रहे।

सांस्कृतिक मंच पर बच्चों द्वारा चौत्र प्रतिपदा से शुरू हुए भारतीय नववर्ष का स्वागत शानदार गीत की प्रस्तुति से यशस्वी मिश्र, रुद्राक्षी वाजपेयी सहित आधा दर्जन छात्राओं द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि पवन सिंह व मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी द्वारा नववर्ष के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालने के साथ भारतीय नववर्ष की बधाई दी गयी।

Related Articles

Back to top button
Close