उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

पीजीआई के युवक की बिजनौर में हत्या, गढ्ढे में खून से लथपथ मिला शव

  • हत्या को दुर्घटना बताने में जुटी बिजनौर पुलिस
  • मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

राहुल तिवारी

लखनऊ!राजधानी लखनऊ में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन हो रही ताबड़तोड़ वारदातों को पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। ताजा मामला बिजनौर थाना क्षेत्र का है। यहां गढ़ी मवैया गांव निवासी युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे गड्ढे में फेंक कर हत्यारे मौके से फरार हो गए है । खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मौके पर ही युवक की बाइक मिली है। पुलिस इसे हादसा बताने पर तुली हुई है।

वहीं परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर जमकर हंगामा काटा। मृतक की पहचान अतुल रावत (25) निवासी कल्ली पश्चिम पीजीआई के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर एसीपी अरविंद कुमार वर्मा सहित तमाम पुलिस फोर्स पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं हत्यारों को पकड़ने के लिए परिजन हंगामा कर रहे थे । जिन्हें पुलिस ने तमाम मशक्कत के बाद समझा बुझा के शांत करवाया।

फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।इस मामले में मृतक की मां चंद्रावती पत्नी विजय कुमार निवासी कल्ली पश्चिम थाना पी जी आई ने बिजनौर पुलिस को एक लिखित तहरीर देकर अवगत कराया है के मेरे पुत्र को शादी बीती पच्चीस जून दो हजार बीस में विधि पुत्री हेमंत निवासी बिजनौर के माती के साथ हुई थी ।आरोप है की विवाह के कुछ दिन बाद से ही मृतक अतुल की पत्नी विधि अपने मायके में रहने के लिय दबाव बना रही थीऔर दोनो के बीच लड़ाई झगड़ा हो रहा था ।

Related Articles

Back to top button
Close