उत्तर प्रदेशलखनऊ

पीएम किसान सम्मान निधि शिविर का हुआ आयोजन

सकरन/सीतापुर। विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत सुमरावां में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शिविर का आयोजन किया गया। विकास खंड की ग्राम पंचायत सुमरावां के पंचायत भवन में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में पंद्रह नये किसान सम्मान निधि बनाये गये तथा दस पात्र किसानों के निस्तारण तुरन्त किए गये। सभी अधिकारी अपने अपने कार्यां मे व्यस्त रहे। वहीं ग्राम बिकास अधिकारी अपने तीन प्राईवेट मुंशीयो के साथ मौके तो जरुर आये लेकिन अपने फोटो खिंचवा कर महज पन्द्रह मिनट में अपने गन्तब्य को रवाना हो गये इस बिषय पर ग्रामीणों ने बताया आज तक हम लोग अपने ग्राम बिकास अधिकारी को पहचानते नही है, जबकि ग्राम पंचायत मे करीब दो वर्ष से ज्यादा दिन से तैनात है। एक किसान ने तो ग्राम विकास अधिकारी ओपी जयसवाल के बारे मे अजीबो गरीब बात कह दी मैंने सोचा कोई किसान अपनी किसान सम्मान नीधि सही कराने आया होगा, लेकिन यह तो बाबूजी थे खैर कोई बात नही अधिकारियों को कौन कह सकता जो करें वही सही। इस मौके पर पंकज कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक (कृषि) धीरज यादव लेखपाल, नेकराम निर्मल प्रधान, ओपी जयसवाल पंचायत सचिव, अजय पटेल सीएससी प्रभारी, मेवालाल पंचायत मित्र,शशि देबी पंचायत सहायक सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close