जेई के इसारे पर हो गया विद्युत लाइन के नीचे घर का निर्माण

उन्नाव। दही थाना क्षेत्र में सोनिक पावर हाउस से संचालित चमरौली प्रथम फीडर के गांव सोनिक में बिछाई गई एचटी विद्युत केबल के नीचे चल रहे अवैध निर्माण को जेई विजय पाल यादव ने रूकवा दिया था। जब अवैध निर्माण करवा रहा दबंग जेई के पास मिलने पहुंचा तो बंद कमरे में साठ गांठ कर उसे एलटी लाइन के नीचे निर्माण करने की अनुमति भी दे दी।
इतना ही नहीं बाकायदा विद्युत कर्मियों को मौके पर भेजकर छत भी डलवा दी जेई की इस प्रकार की संदिग्ध कार्य शैली ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर तरफ ग्रामीण निंदा करते नजर आ रहे हैं। बताते चलें 3 माह पूर्व ही अतिक्रमण से घिरी एचडी विद्युत लाइनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था और विद्युत पोलो की जगह बदल कर एबीसी केबल बिछाई गई थी।
इसके बावजूद पुनः दबंगों द्वारा विद्युत लाइन के नीचे अतिक्रमण शुरू कर दिया हालांकि इसे रोकने का उत्तर दायित्व जेई का होता है, लेकिन जब खुद जेई समझ बूझकर विद्युत लाइन के नीचे अतिक्रमण कराने लगे तो ऐसे अधिकारियों से लोग शिकायत करने से भी घबराने लगे हैं।


