Uncategorizedउत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

एशियन क्रास कंट्री रेस में प्रशिक्षु दिवांशू ने जीता स्वर्ण पदक

एशियन क्रास कंट्री रेस में प्रशिक्षु दिवांशू ने जीता स्वर्ण पदक
सीतापुर। आर.एम.पी. महाविद्यालय खेल मैदान के प्रशिक्षु दिवांशू कुमार ने काठमांडू नेपाल में 5 से 8 मार्च 2023 को आयोजित की गई एशियन क्रास-कन्ट्री रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का तथा जनपद का नाम रोशन किया है। 8 जनवरी 2023 को शुआलकुची बालीसोर आसाम में आयोजित राष्ट्रीय क्रास-कन्ट्री एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दिवांशू ने कांस्य पदक जीता था, जिसके आधार पर भारतीय खेल प्राधिकरण ने दिवांशू का चयन एशिएन क्रास-कन्ट्री चैम्पियन में किया गया। महाविद्यालय खेल मैदान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दिवांशू कुमार की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए ओलम्पिक जैसी प्रतियोगिताओं में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी। कालेज के खेल प्रवक्ता डा. सुनील कुमार ने दिवांशू को भविष्य का सितारा बताते हुए कहा कि पिछले 7 वर्षों से दिवांशू महाविद्यालय खेल परिसर में अभ्यास कर रहा है। दो साल पहले जब इसका अभ्यास अच्छा हो गया तो इसे प्रशिक्षण के लिए हरियाणा भेज दिया था ताकि यह अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन सके। कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री अनूप गुप्त ने दिवांशू कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उसकी इस उपलब्धि से सिर्फ हम ही नहीं अपितु पूरा जनपद गौरवान्वित है। इस खिलाड़ी की सफलता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जनपद के सैकड़ों खिलाड़ियों को प्रेरणा देगी। इस अवसर पर डा. पवन कुमार यादव, डा. यामिनी शुक्ला, डा. उषा मिश्रा, डा. रीतू शाही आदि मौजूद रहे।

विश्व सबलबाई सप्ताह का हुआ आयोजन
सीतापुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा विश्व सबलबाई सप्ताह आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सबलबाई के मरीजों को चिन्हित कर उन्हें प्राथमिकता से उपचार देना है आम जन में होने वाली बीमारी के प्रति जागरूकता प्रदान करना है सबलबाई सप्ताह के दौरान सीतापुर आंख अस्पताल के प्रथम चरण में समलबाई के मरीजों को चिन्हित करने के लिए निःशुल्क स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है, जिसके माध्यम से सबलबाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

स्कूल आफ ऑप्टोमेट्री के सभी छात्र छात्राओं को सबल बाई के बारे में विशेष तौर पर सेमिनार का आयोजन कर जागरूक किया गया। तृतीय चरण में सीतापुर आंख अस्पताल के विजन सेंटर में निशुल्क स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। साथ ही सीतापुर आंख अस्पताल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

आगामी 18 मार्च दिन शनिवार को सीतापुर आंख अस्पताल में सामूहिक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य आमजन में जागरूकता लाना है। रैली शाम 04 बजे सीतापुर शहर के मुख्य मार्गाे से होकर पुनः सीतापुर आंख अस्पताल प्रस्थान करेगी।

Related Articles

Back to top button
Close