अंबेडकर विश्वविद्यालय के विधि विभाग में दो दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अंबेडकर विश्वविद्यालय के विधि विभाग में दो दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
समग्र चेतना
लखनऊ। अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के विधि विभाग में मंगलवार से दो दिवसीय संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्रीलिमिनरी राउंड, क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल का आयोजन किया गया। इसमें 12 टीमों में 36 वक्ता और 18 निर्णायक शामिल थे।
प्रतिभागियों ने पछ और विपक्ष के रूप में अपने विचार साझा किए। बहुत सारे सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई जैसे विज्ञापनों में सौंदर्य और स्त्रीत्व के रूढ़िवादी मानदंडों को बढ़ावा देना, सोशल मीडिया का उपयोग और हानिकारक भोजन का प्रभाव। बताते चले कि प्रतियोगिता का आयोजन विधि विभाग हेड प्रोफेसर एस. के. चड्ढा के मार्गदर्शन में विधि विभाग की शिक्षिका श्रद्धा श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित की जा रही है ।




