उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

नौकरी पाने वाला नहीं अपितु नौकरी देने वाला बने युवा : रस्तोगी

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राश्ट्रीस उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा सरेजनीनगर स्थित देवलोक कालोनी परिसर में दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन अंतिम सत्र के दौरान जन शिक्षण संस्थान के पूर्व निदेशक एसपी रस्तोगी ने कहा कि युवा वर्ग को मजबूत इरादों के साथ बड़े सपने देखना चाहिए। असफलता से घबराएं बिना कोशिश करते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी पाने वाला नहीं अपितु नौकरी देने वाला बनना चाहिए। युवा चाहे तो मजबूत इच्छा शक्ति से कुछ भी प्राप्त कर सकता है। युवा वर्ग के विकास के लिए सरकार सैकड़ों योजनाएं चला रही है परंतु युवाओं को उचित जानकारी नहीं होने के कारण वह आत्मनिर्भर नहीं बन पाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़कर स्वावलंबी बनने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। आज महिलाएं नित नए आयामों के माध्यम से लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहीं है।
इस मौके पर सहयोग परिवार के अध्यक्ष राज किशोर पासी ने कहा कि भारत के पास मौजूदा वक्त में 16 से 30 वर्ष के 38 करोड़ युवाशक्ति का सामर्थ्य हैं तथा प्रत्येक वर्ष सवा करोड़ युवा रोजगार के लिए बाजार में आ रहे हैं। इनके रोजगार की पूर्ति अकेले सरकार या कंपनियां नहीं कर सकती हैं। इसके लिए स्व उद्यमिता को बढ़ावा देने को ध्यान में रखकर सरकार आगे बढ़ रही है। युवाओं में उद्यमिता, स्वरोजगार व अर्थसृजन करने को एक जनआंदोलन बनाना प्रमुख उद्देश्य है।

Related Articles

Back to top button
Close