उत्तर प्रदेशलखनऊ

सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराने को हुईं परिचर्चा

सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराने को हुईं परिचर्चा
चित्र परिचय-बैठक करते पदाधिकारी।
सीतापुर। सनातन ब्राह्मण समाज जनपद की नियमित मासिक बैठक रविवार को मुंशीगंज के तिवारी चौराहा स्थित विश्वम्भर इण्टर कालेज के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले सामुहिक कन्या विवाह और यज्ञोपवीत संस्कार के वृहद सफल आयोजन पर सभी समिति सदस्यों को सराहना व आभार व्यक्त किया गया तथा अगले वर्ष 26 जनवरी को इससे भी भव्य दिव्य और वृहद आयोजन किसी अच्छे विशाल अतिथिगृह में करने का प्रस्ताव किया गया जो ध्वनिमत से पारित हुआ।

संकल्प लिया गया कि कम-से-कम 51 यज्ञोपवीत और 11 कन्या विवाह किये जाएं। सभी उपस्थित लोगों ने अपने परिजनों के शादी-ब्याह और यज्ञोपवीत सामुहिक रूप से करने का संकल्प लिया। शादी-ब्याह और तिलक आदि आयोजन दिन के उजाले में करने का प्रस्ताव भी आया। बैठक समाज के वयोवृद्ध सदस्य व मण्डलीय अध्यक्ष रामदत्त मिश्र जी ने की। बैठक में सनातन ब्राह्मण समाज के संरक्षक विश्वम्भर तिवारी, संयोजक शिवगोपाल बाजपेई, महामंत्री अजय मिश्र सहित कमलेश कुमार पाण्डेय, वेद प्रकाश त्रिपाठी, शिवकुमार त्रिपाठी, कृष्णकुमार अवस्थी, दिनेश मिश्र, रमाशंकर मिश्र, घनश्याम अवस्थी, विशुन कुमार पाण्डेय, प्रभात कुमार तिवारी व जीवेशरत्न तिवारी आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
Close