आदर्श समाज बनाने में अपनी भूमिका निभाएं साहित्यकार, अवशेष लाभार्थियों भी प्राप्त करे गोल्डन कार्ड

सीतापुर। एक साहित्यकार का दायित्व है कि वह समाज की विसंगतियों को अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर करते हुए सामाजिक सौहार्द के साथ-साथ देश प्रेम की भावना को जगाते हुए एक स्वच्छ वातावरण बनाकर आदर्श समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उक्त विचार शहर की सामाजिक व साहित्यिक संस्था अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष नवीन द्विवेदी ने साप्ताहिक काव्य गोष्ठी में व्यक्त किए। अन्नपूर्णा साहित्य संगम की साप्ताहिक काव्य गोष्ठी का आयोजन जागेश्वर निवास तरीनपुर रोड, निकट हरदेई चुंगी, सीतापुर में हुआ।
संस्थान अध्यक्ष नवीन द्विवेदी व संरक्षिका पुष्पा अवस्थी के संरक्षण में आयोजित काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता महफूज रहमानी ने की। संचालन यासीन इब्ने उमर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गृह स्वामी आनंद स्वरूप बाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जीएल गांधी की वाणी वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा महफूज रहमानी, पुष्पा अवस्थी, डॉ सतीश चंद्र वर्मा, यासीन इब्ने उमर, राम किशोर श्रीवास्तव, जीएल गांधी, केपी मिश्र, नफीस सीतापुर, गीता किशोर श्रीवास्तव, एपी गौतम, रियाजुद्दीन रियाज , राज बहादुर वर्मा, कान्हा बाजपेई, प्रगति बाजपेई, सुधांशु त्रिवेदी आदि ने काव्य पाठ कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अवशेष लाभार्थियों भी प्राप्त करे गोल्डन कार्ड
सीतापुर। ’’आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ के अन्तर्गत अवशेष लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड (कैश रहित स्वास्थ्य बीमा कार्ड) जारी किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य स्वास्थ्य कर्मियों एवं पंचायत सहायकों के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अन्त्योदय अन्न योजना से सम्बंधित समस्त लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए जाने हैं। इस कार्य को पूर्ण कराने हेतु समस्त उचित दर विक्रेताओं का सहयोग अपेक्षित है। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वह यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी उचित दर की दुकान से सम्बद्ध समस्त अन्त्योदय कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड अनिवार्य रूप से जारी हो जाएं। इस कार्य पूर्ण कराने में सम्बंधित स्वास्थ्य कर्मियों एवं पंचायत सहायकों को सम्पूर्ण सहायोग प्रदान किया जाए। अन्त्योदय अन्न योजना के जो कार्डधारक राशन लेने के लिए आ रहे हैं, उनके घर के समस्त सदस्यों का गोल्डन कार्ड बन गए हैं अथवा नहीं, के सम्बंध में जानकारी कर लें। यदि उनके गोल्डन कार्ड नहीं बने हों, तो उनके ’’गोल्डन कार्ड’’ बनवाने के लिए खाद्यान्न देने के पूर्व उनको राशन कार्ड सहित आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर लाने हेतु प्रेरित करें तथा अपनी उचित दर की दुकान पर ही स्वास्थ्य कर्मियों की बैठने की व्यवस्था भी कर दें, जिससे सम्बंधित कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड सुविधापूर्वक बन सके।




