उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

विधवा महिला ने चौकीदार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

सिधौली/सीतापुर। थाना संदना अन्तर्गत ग्राम बभन गुजरेहटा की एक विधवा महिला ने गांव के चौकीदार पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता कमलादेवी ने बताया कि 4 अगस्त को सायंकाल प्रार्थिनी के खेत में लगदे के सहारे लगे हुए कंटीले तार को गांव के राजेश चौकीदार ने उखाड़ दिया। तार हटाने के बाद उसने स्वयं पीड़िता के घर आकर उसे सूचना दी। पीड़िता ने प्रतिवाद किया तो विपक्षी ने जाबेजा गालियां और जानमाल की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें जो कुछ करना हो करो जाकर मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओंगी।

कमला देवी ने बताया कि विपक्षी के परिवार के ही कुछ लोगों ने लगभग अट्ठारह वर्ष पूर्व उसके पति की हत्या करवा दी थी। उसने बताया कि विपक्षी कच्ची शराब बनाने का धन्धा करता है और उसके पुत्र को मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी परन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे विपक्षी के हौसले बुलन्द हैं।

Related Articles

Back to top button
Close