पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को किया अधमरा

समग्र चेतना/ब्यूरो
लखनऊ। एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बुरी तरीके से पिटाई कर दी और प्रेमी मृत अवस्था में छोड़कर उसके पति को मौके से भाग गया। कुलदीप कुमार पुत्र स्व मन्नूलाल निवासी हमीरपुर भगवंतनगर थाना बिहार उन्नाव सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि मेरा छोटा भाई संदीप कुमार किराए के मकान में सुभाष नगर थाना सरोजनी नगर में रहते हैं तथा मूल निवासी ग्राम हमीरपुर पोस्ट भगवंतनगर थाना बिहार जिला उन्नाव का रहने वाला है।
कुलदीप ने बताया कि 14 जून की सुबह करीब 3 बजे मेरे भाई की पत्नी सुषमा व उसके प्रेमी पवन गौतम जो बछरावां रायबरेली का रहने वाला है। इन लोगों ने मिलकर मेरे भाई के ऊपर लाठी व सरिया से जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेरा भाई संदीप बुरी तरीके से घायल हो गया था। जिसका इलाज पीजीआई ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इन लोगों द्वारा मेरे भाई संदीप के बेहोश हो जाने पर मृत्यु समझकर पवन गौतम भाग गया।वही चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों द्वारा डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने हमें सूचना दी। सुषमा व पवन गौतम के बीच नाजायज संबंध है।
जिसकी वजह से संदीप ने चिल्लावां वाले मकान को खाली करके सुभाष नगर में रहने लगा था। इसके बावजूद पवन गौतम बराबर घर भाई संदीप की गैरमौजूदगी में आता जाता था।मेरा भाई संदीप ड्राइवर है जो हमेशा बाहर रहता है। संदीप के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।संदीप ने अवैध संबंध वाली बात बताई थी।संदीप व उसकी पत्नी के बीच पवन गौतम को लेकर कई बार बहस हो चुकी है तथा संदीप ने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास भी किया था किंतु वह नहीं मानी। इसी बात को लेकर 14 जून की सुबह पवन गौतम ने गंदी गंदी गालियां देते हुए मेरे भाई को मार मार कर बेहोश कर दिया था। पड़ोसियों के आने पर पवन गौतम जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गया था।




