परसौड़ा में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

तिंदवारी/बांदा । तिंदवारी विधान सभा अंतर्गत ग्राम परसौड़ा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कोरोना टीका लगवाने के लिए भी जागरूक किया गया। गांव में हो रहे वैक्सिनेशन में कोरोना टीका लगवाने के लिए किशोर/किशोरियों को जागरूक भी किया। भ्रमण के दौरान तख्तियों में लिखें श्लोगनों और माइक से नारे लगाकर जागरूक किया।
गांव के मुख्य स्थानों पर बीडीओ अमित कुमार यादव ने ग्रामीणों को माइक से सम्बोधित कर उन्हें मतदान करने व कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। बीडीओ अमित कुमार यादव के अलावा बीईओ किशन कुमार मिश्रा, प्रधान अनामिका वर्मा, प्रतिनिधि गुमान वर्मा, सचिव अभिषेक सिंह समेत शिक्षक आदि मौजूद रहे।
उधर बीडीओ ने परसौड़ा, खौडा, तेरही माफी, छापर समेत आधा दर्जन गांवों के गौशालाओं का निरीक्षण किया। सभी जगह गौशालाओं में अलाव जलाने के लिए कहा। निर्देश दिया कि अलाव जलाने के बाद फ़ोटो भेजें। बेजुबानों के साथ किसी भी प्रकार की भी लापरवाही करने के सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। किसी मवेशी के बीमार होने की सूचना तत्काल उनके व पशु चिकित्सक के नम्बर पर दें।
बांदा से समग्र चेतना के लिए
अनिल सिंह गौतम की रिपोर्ट



