उत्तर प्रदेशसमग्र समाचार

सपा की सरकार बनते ही पूरी होगी शहीद विवेक के परिजनों की सभी मांगे

2 माह से धरने पर बैठे शहीद के परिजनों से सपा नेता शंकरी सिंह ने मुलाकात कर दिलाया भरोसा

राहुल तिवारी

लखनऊ। अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले करीब 2 माह से धरना दे रहे शहीद सहायक कमांडेंट विवेक सक्सेना के परिजनों से बुधवार को सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिव शंकर सिंह शंकरी ने मौके पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सपा सरकार बनने पर मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित कृष्णा लोक कॉलोनी निवासी बीएसएफ के शहीद सहायक कमांडेंट विवेक सक्सेना के परिजन अपनी कुछ मांगों को लेकर काफी लंबे समय से परेशान हैं। शहीद सहायक कमांडेंट विवेक सक्सेना की मां सावित्री सक्सेना की माने तो वह अपनी मांगों को लेकर अब तक कई बार देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री से लेकर सरोजनीनगर एसडीएम व संबंधित अधिकारियों को पत्र दे चुकी हैं।

उन्होंने कई बार परिजनों के साथ अपने बेटे के शहीद स्मारक पर धरना भी दिया। उनका कहना है कि इस दौरान तत्कालीन सरोजनीनगर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मांगें पूरी कराने का आश्वासन भी दिया। लेकिन अब तक उनकी कोई मांग पूरी नहीं की गई। जिसको लेकर वह बीती 23 नवंबर से अपने परिजनों के साथ बेटे के शहीद स्मारक पर धरना दे रही हैं। बुधवार को सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिव शंकर सिंह शंकरी उनके धरने पर पहुंचे और उन्होंने सपा सरकार बनते ही उनकी उचित मांगे पूरी कराने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button
Close