उत्तर प्रदेश

विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस मनाया

मोहम्मदी खीरी। आज विवादित ढांचा ढेर करने के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस मनाया। समग्र चेतना को प्रेस नोट देते हुए एसके मिश्रा अवध प्रांत सह मंत्री ने बताया कि “श्री कृष्ण ज्योतिपुंज यात्रा मोहम्मदी से सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हो चुकी है यह मथुरा भगवान श्री कृष्ण जन्मस्थली पर भगवान के चरणों में समर्पित होने को संकल्पित है|

जैसा कि हम सब जानते हैं भारत में मुगल आक्रांताओ ने 40000 से लेकर लगभग 400000 से भी ज्यादा मंदिरों का विध्वंस कर मस्जिदों का निर्माण कराया तथा देश की संस्कृति कलंकित करने का काम किया 1670 में मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि स्थल को औरंगजेब जैसे क्रूर मुगल शासक ने विध्वंस कर उसके समीप मस्जिद भारत में हिंदुओं के मस्तक पर कलंक है|

हम चाहते हैं कि बहुत शीघ्र हिंदुओं को सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना चाहिए और एक कार सेवा करनी चाहिए जिससे हम अपनी खोई हुई संस्कृत को पुनः जीवित कर सकें और स्वयं को गौरवान्वित कर सकें” इस मौके पर अवध प्रांत सह मंत्री एस के मिश्रा विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा सुनील गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद सुनील शर्मा, जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद और सुजीत कुमार नगर संयोजक बजरंग दल मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close