उत्तर प्रदेशभविष्य के नेता
विहिप के जिला सह मंत्री बने डॉ सुनील शर्मा

मोहम्मदी – नगर मोहम्मदी में जिले की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रान्त संगठन मंत्री राजेश सिंह जी, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख पूरन सिंह जी, संत कुमार मिश्रा जी, जिलाध्यक्ष बाँकेबिहारी दीक्षित जी, जिला संगठन मंत्री अंकुर जी, जिले व नगर के पदाधिकारी और अन्य सभी सम्मानित कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् के स्थापना दिवस, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व आगामी कार्यों की चर्चा की गई । जिसमें डॉ. सुनील शर्मा जी को जिला सह मंत्री का दायित्व सौंपा गया व अन्य घोषणायें की गयी इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी ।




