उत्तर प्रदेशलखनऊ

वैवाहिक समारोह में आयी बच्ची के साथ दरिंदगी

राहुल तिवारी

लखनऊ। बेटियों की सुरक्षा के लिए परिवार से लेकर सरकार तक क्या-क्या बंदोबस्त नहीं करती बावजूद इसके हवस के शिकारी इन बंदोबस्त की बेड़ियों को तोड़कर अपना शिकार बना ही लेते हैं। दरअसल बंथरा थाना क्षेत्र के निकट एक गांव में बृहस्पतिवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम था। वैवाहिक कार्यक्रम में अपनी 6 वर्षीय भतीजी के साथ परिजन आए थे। वैवाहिक स्थल पर कार्यक्रम की एक ओर शुरुआत हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर हवस का शिकारी एक मासूम को अपना शिकार बना रहा था।

मासूम के साथ पहले तो नृत्य किया बाद में उसे बहला-फुसलाकर कार्यक्रम स्थल से दूर एक सुनसान इलाके में ले गया। जहां हवसी युवक ने मासूम बच्ची की इज्जत को तार-तार कर दिया। बताया जाता है कि थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामचौरा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम था जिसमें मासूम बच्ची भी आई थी। कार्यक्रम में डीजे बज रहा था जिस पर सभी लोग नृत्य कर रहे थे। बच्ची भी उसी स्टेज पर नाचने लगी तब तक पड़ोस के गांव का एक युवक वहां पर बिना आमंत्रित किए हुए आ पहुंचा।

नशे की प्रवृत्ति का यह युवक हवस में इस कदर से डूबा हुआ था कि उसने बच्ची को भी नहीं बक्शा। कार्यक्रम स्थल से बच्ची को लगभग दो किलोमीटर दूर झाड़ियों में ले गया जहां उसे निर्वस्त्र कर उसके साथ दुस्कर्म किया। इधर बच्ची के परिजनों ने बच्ची को कार्यक्रम में ना पाये जाने पर ढूंढना शुरू किया। जब बच्ची का कहीं पता नहीं लगा तो इस बात की जानकारी परिजनों ने 112 नंबर पर दी। 112 नंबर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इस जानकारी को समय रहते अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराई।

उच्च अधिकारियों ने आनन-फानन बच्ची को खोजने के प्रयास किए। आखिरकार रात भर कड़ी मशक्कत के बाद सुबह बच्ची को वहीं पास की झाड़ियों में पड़ी पाया। बच्ची जीवित थी पुलिस ने बच्ची को झाड़ियों से उठाकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। इस संबंध में नवनियुक्त बंथरा प्रभारी अजय प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है।अभियुक्त शिवम सिंह पुत्र स्वर्गीय अशोक सिंह की जांच पड़ताल की जा रही है फिलहाल अभियुक्त की माता व छोटे भाई को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close