बच्चों ने सीखा फूड व नूडल्स बनाना, विहिप का धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बच्चों ने सीखा फूड व नूडल्स बनाना
सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र में मिलेनियम एकेडमी रमना फार्म में गुरुवार को खेल-खेल में फूड व नूडल्स बनाने का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस आयोजन को मस्ती एवं गतिविधि के रूप में मनाया, जिसमें कक्षा पीजी से यूकेजी तक के बच्चों ने भाग लिया। आज की मस्ती और गतिविधि कार्यक्रम में छात्रों को फूड व नूडल्स बनाना सिखाया गया, जिसमें सभी शिक्षकों की सहायता से कार्यक्रम की सभी गतिविधियों को उनकी देखरेख में पूरा किया गया और बच्चों ने नूडल्स बनाना सीखते हुए इनडोर गेम्स, डांस का भी लुत्फ उठाया। अंत में सभी बच्चों और शिक्षकों ने बनाई हुई सामग्री का आनंद लिया। विद्यालय प्रबंधक तरनजीत सिंह ने बताया कि, इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में उत्साह और क्रियाशीलता का संचार होता है और बच्चे खेल-खेल में हर तरह की गतिविधियों में भाग लेते हुए दक्षता प्राप्त करते हैं।
विहिप का धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
बिसवां/सीतापुर। विश्व हिंदू परिषद का धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम एचआरडी मैदान बिसवां में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद राजेश सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिलाध्यक्ष श्याम किशोर वर्मा विभाग मंत्री, मंत्री पार्थ मिश्र मंचासीन रहे। श्रीराम दरबार चित्र का दीप प्रज्वलन और ओम उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सनातन संस्कृति आज अनादिकाल से वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ संपूर्ण जनमानस वाह वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर कार्य करती रही है। हिंदू समाज भारत की अस्मिता के प्राणवायु है और देश धर्म के उत्थान के लिए हिंदू जनमानस को एकजुट होकर बिना किसी भेदभाव के देश हित समाज हित में कार्य करना करना है। आज बातें प्रांत संगठन मंत्री ने कही। कार्यक्रम का संयोजन जिला संयोजक आशुतोष वर्मा व कुशल संचालन विभाग से मंत्री प्रताप मिश्र ने किया। कार्यक्रम में श्रीकांत मौर्य, सत्येंद्र शर्मा, आयुष मिश्रा, नरेंद्र कुमार, राम अकबाल, सुरेंद्र वर्मा, गुड्डू वर्मा, राम सागर वर्मा, रूपेश अवस्थी, ऋतुराज सिंह, भानु प्रताप वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।




