71वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता का समापन आज

71वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता का समापन आज
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक होंगे समापन समारोह के मुख्य अतिथि
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ । गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज पर चल रही 71वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार शामिल होंगे।
आयोजन सचिव एवम पीएसी कमांडेंट अतुल शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से खिलाड़ियों ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है जिसमे पुलिस के जवानों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को आयोजित होगा जिसमे उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था जिसे डीजीपी द्वारा स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में आने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।




