लखनऊ

वाहन चोरी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश

सरोजनी नगर। (राहुल तिवारी)सरोजनी नगर पुलिस ने बीती रात वाहन चोरी व नकबजनी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर गैंग के  पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की  घटनाओं का खुलासा किया है ।

शातिर अपराधियों में आसिफ , सुगंध सिंह , शंकर रावत , चन्द्र शेखर व धर्मेन्द्र आदि  अपराधियों को पुलिस  ने मुखबिर की सूचना पर दरोगा खेड़ा के स्कूटर इंडिया के पास से अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया है ।इस दौरान पकड़े गए अभियुक्तों के पास से रोयल इनफील्ड , बजाज डिस्कवर , बिना नंबर की स्कूटी , पेंटा कम्पनी का टैबलेट , लैपटॉप , स्टे ब लिजर , ज्यूजर मिक्सर , पीली धातु की घंटी , सहित चोरी के कई सामान को पुलिस ने बरामद किया है ।

इन अभियुक्तों को थाना प्रभारी महेंद्र सिंह , उपनिरीक्षक महेश पाठक उपनिरीक्षक अरुण प्रताप सिंह , हेड कांस्टेबल अरुण सिंह , उपनिरीक्षक अरुण प्रताप सरोज , हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव क्राइम , विशाल सिंह , कांस्टेबल अखिलेश कुमार क्राइम टीम , कांस्टेबल अविनाश कुमार चौरसिया क्राइम टीम , कांस्टेबल प्रदीप यादव सहित कई पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने पकड़ा है

Related Articles

Back to top button
Close