वाराणसी

यूपी लोक सेवा आयोग में युवक के चयन पर किसान यूनियन के नेता पहुंचे घर

अदलहाट, मिर्जापुर। क्षेत्र के नूरनपुर गांव निवासी संदेश कुमार पटेल के अधिकारी बनने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह एवं पदाधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यूपी लोक सेवा आयोग की ओर से 27 और 28 अप्रैल को हुए साक्षात्कार के आधार पर संदेश पटेल का चयन हुआ था।

भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आज शहर की तुलना में गावों के बच्चे भी उच्च प्रति स्पर्धाओं में आगे निकल रहे हैं। इस अवसर पर स्वामी दयाल सिंह, राजेश कुमार सिंह, राम श्रृंगार सिंह सहित लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close