लखनऊ कानपुर राजमार्ग के स्कूटर इंडिया चौराहे पर जाम में फंसे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

अक्षत सिंह चौहान/ समग्र चेतना
लखनऊ । शनिवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे कानपुर से वापस आते समय सरोजनी नगर के स्कूटर इंडिया चौराहे पर कानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे भीषण जाम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक काफी देर तक फसे रहे। कानपुर में शपथ समारोह से वापस आते हुए स्कूटर इंडिया के पास लगे इस लंबे जाम में फंसी 4 एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए बृजेश पाठक खुद ही अपनी गाड़ी से उतर कर स्कूटर इंडिया से हैंडल चौराहे तक पैदल चलकर रास्ता खाली कराकर एम्बुलेंस को जाम से मुक्त कराया ।
सरोजनी नगर के हाइडिल चौराहे व स्कूटर इंडिया चौराहे परपर आए दिन जाम लगता है ।जाम इतना भीषण होता है कि आम जनमानस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भीषण जाम का सामना करते हुए इंसानियत और मानवता की एक नई मिसाल कायम की उन्होंने इस भीषण जाम से 4 एंबुलेंस को मुक्त कराया । जानकारी मिलते ही सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे । वहीं पर सरोजनी नगर के भाजपा युवा नेता सूरज त्रिपाठी को पता चला तो वह कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे ।




