इंजीनियर के तीन अपहरणकर्ताओं को भेजा जेल मास्टरमाइंड फरार

उन्नाव। दही थाना के औद्योगिक क्षेत्र में रविवार देर रात एओवी स्लाटर हाउस से काम करके लौट रहे इलेक्ट्रिक इंजीनियर का रास्ते से अपहरण कर वैगनआर कार से भागने वाले अपराधियों को 2 घंटे के अंदर पुलिस की सक्रियता के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद मंगलवार शाम को जेल भेज दिया गया जबकि एक आरोपी अभी भी फरार जिसे लोग मास्टरमाइंड बता रहे है |
बताते चलें दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र के एओवी स्लॉटर हाउस में कार्यरत इलेक्ट्रिक इंजीनियर राजेंद्र कुमार 45 पुत्र लक्ष्मणराम निवासी परसुरामपुरा थाना नवलगढ़ जिला झुंनझुनू राजस्थान रविवार रात फैक्ट्री से 500 मीटर दूर बने फैक्ट्री आवास में जाने के लिए फैक्ट्री कर्मी बुखारी हुजूर अहमद और समीर उल्ला के साथ निकला था |
इसी दौरान पीछे से आई एक बैनर आर कार से 4 लोग नीचे उतरे और तमंचा दिखाकर इंजीनियर को अगवा कर लिया था | हालांकि आला अधिकारियों की सक्रियता के चलते तत्काल दही पुलिस स्वाट टीम और सर्विलांस की मदद से दो घंटे के अंदर घेराबंदी कर इंजीनियर को बचाते हुए तीन अपहरणकर्ताओं शशांक पाठक 21 पुत्र संजय निवासी 181 रवीखंड शारदा नगर आशियाना लखनऊ जो मूल निवासी रामनगर आन्दरढाला जिला शिवान बिहार और अभिषेक द्विवेदी पुत्र नवल किशोर ग्राम टोपरा पोस्ट दरेहटा मौरावा प्रथम चौहान 20 पुत्र आन्नद कुमार सिंह निवासी मानसरोवर विस्तार योजना सिहारी मंदिर सरोजिनी नगर अमौसी लखनऊ को पकड़ लिया था |
इस दौरान चौथा अपहरण कर्ता शमीम उर्फ काले निवासी लखनऊ फरार हो गया था | जिसे लोग मास्टरमाइंड भी बता रहे हैं जिसकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी है | वही पकड़े गए आरोपी पूछताछ में लंबे समय तक पुलिस को गुमराह करते रहे कभी वह अपने को विधायक का परिवारिक सदस्य तो कभी उधारी का पैसा वसूलने की बात करते रहे लेकिन छानबीन में सब मनगढ़ंत कहानी निकली और आखिरकार पकड़े गए तीनों आरोपियों को बुधवार शाम जेल भेज दिया गया | यह लखनऊ युनिवर्सिटी के छात्र बाताए जा रहे हैं |
वहीं पुलिस का कहना है कि किसी अपहरणकर्ता का किसी विधायक से कोई संबंध नहीं यह कहानी मनगढ़ंत है | एसएसआई विनोद कुमार ने बताया इस घटना में आरोपियो द्वारा इंजीनियर के खाते से कराए गए 1 लाख 25 हजार के ट्रांजैक्शन पर आईटी एक्ट के तहत धाराएं अभी बढ़ाई जाएंगी | थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया चौथे अपहरणकर्ता की तलाश की जा रही है बहुत जल्द पकड़ कर जेल भेजा जाएगा |




