उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊसमग्र समाचार
दही थाना शिलान्यास पत्थर के नीचे जूते रखी फोटो वायरल होने पर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

उन्नाव। दही थाना के सामने लगे शिलान्यास पत्थर के नीचे रखे जूते की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर पुलिस को कोसते दिखाई दे रहा है | जब कि सूत्रों की मानें तो यह फोटो 4 नवम्बर दीपावली से एक दिन का है |
उस समय थाना प्रभारी गौरव कुमार थे और यह जूते सूखने लिए शिलान्यास पत्थर के नीचे पुलिस के चहेते एक चाय और गुटखा बेचने वाले दुकानदार ने रखे थे | मामले की जानकारी पर तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा जूते तो तुरंत हटवा दिए गए थे | लेकिन जूते रखने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी | जिसके एक माह बाद फोटो शोसल मीडिया टि्वटर पर वायरल होने के बाद सिओ सिटी को जांच सौंप दी गई है |
इस संबध में मौजूदा थाना प्रभारी ब्रज मोहन सैनी ने बताया मामले की जांच में पता चला यह मामला पुराना है | उस दौरान उनकी तैनाती इस थाने में नहीं थी |




