उत्तर प्रदेशलखनऊ

पन्द्रह सौ पेड़ लगाकर करा लिया 55 सौ का भुगतान

वन विभाग में हरियाली के नाम पर हो रही जमकर धांधली
महमूदाबाद/सीतापुर। जहां प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए भारी भरकम बजट जनपद स्तर पर विभाग को उपलब्ध करवाया जाता है, वहीं वन विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा कागजों एवं जेब तक ही सीमित है।

जमीनी हकीकत कुछ और ही है। वन विभाग वृक्षारोपण के तहत मात्र 15 सौ पेड़ लगाकर 55 सौ पेड़ों का भुगतान करवा लिया गया है। मुख्यमंत्री से शिकायत होने के बाद वन विभाग द्वारा आनन-फानन में पेड़ लगाए जा रहे है। महमूदाबाद वन विभाग द्वारा रामपुर कटरा ड्रेन मीना नगर से तेंदुआ व मदारीपुर से लोधासा एवं सतपुला से मल्लपुर ड्रेन पर वृक्षारोपण दर्शाते हुए 55 गढढे खुदवाने एवं पेंड लगवाने की रिपोर्ट शासन को भेजकर धनराशि निकाल ली गई है।

जमीनी हकीकत में महज एक हजार से 15 सौ पेंड़ ही लगाए गए हैं। मामले की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो राम नरेश, प्रेम कुमार पप्पू, राम जीवन, राम कुमार, हनुमान, राजाराम, शूरेश, नरेश आदि ने मुख्यमंत्री को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच की मांग की है। मामले की शिकायत होते ही वन विभाग सक्रिय हो उठा और आनन-फानन में पेंड़ लगवाने में जुटा है। इस सम्बन्ध में जब रेंजर विक्रमजीत से बात हुई तो उन्होंने बताया कि धन आवंटन सम्बन्धी मामले की जानकारी जनपद के विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों के पास रहती है। हमे इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है।

मामला संज्ञान में नही है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी- डीएफओ सीतापुर

Related Articles

Back to top button
Close