तिरंगा बाइक यात्रा निकाल कर किया गया टॉपरों का सम्मान

प्रियांशी सोनी व अन्य टापर्स का जगह जगह हुआ स्वागत
महमूदाबाद/सीतापुर। हाईस्कूल की यूपी टॉपर प्रियांशी सोनी सहित हाईस्कूल के प्रदेश मेरिट में संयुक्त रूप से आठवां व जनपद में चौथा स्थान पाने वाली इशिता श्रीवास्तव व प्रांशी गुप्ता व प्रदेश मेरिट में संयुक्त रूप से दसवां व जनपद में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली आदिति वर्मा व श्रेया सिंह सहित इंटरमीडिएट की प्रदेश मेरिट मे छठवां व जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंकित यादव, सत्येंद्र पटेल व अंशिका गुप्ता तथा प्रदेश मेरिट में दसवां व जनपद में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले वैभव सिंह के सम्मान में तिरंगा बाइक रैली निकाली गई।
बाइक रैली का शुभारंभ सीता इंटर कॉलेज से हुआ। हाईस्कूल की प्रदेश मेरिट में प्रथम स्थान लाने वाली प्रियांशी सोनी व अन्य टॉपर्स के साथ सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी, उप प्रधानाचार्य आरजे वर्मा का जयरामपुर में रंजीत अवस्थी, त्तम वर्मा, राकेश वर्मा, कृष्ण सोनी, राजाराम, बाबाकुटी में सुपीरियर कोचिंग के पास रामचंद्र वर्मा, अंबुज वर्मा, संदीप वर्मा, सुरेश वर्मा आदि ने गोड़ैचा चौराहे पर लवकेश गुप्त, आशीष गुप्त, कैलाश वर्मा व वंष पाली क्लीनिक पर डा. लोकपति वर्मा, मो. आजाद, शंभू दयाल, कमलापति, प्रभाकर मिश्र, सूरज गिरि, रितेश आदि ने चांदपुर बाजार में रामकृष्ण अवस्थी, वेद प्रकाश शर्मा, डा. सुशील, मो. जकी, अनिल सोनी, सलमान, रामकुमार, दिलीप, सुशील, शिवकुमार, अनिल वंशवार, डा. वीरेंद्र, डा. अंकित, आयुष, विनीत ने रामपुर मथुरा में मिथिलेश वाजपेयी, अंब्रीश ओझा, राकेश मिश्र, अमरदीप अवस्थी, अतुल त्रिवेदी, गौतम मिश्र, पूनम वर्मा, वीरेंद्र मिश्र, आदि ने बघैया व चकदहा चौराहे पर सुरेश मिश्र, अजीत, आराध्य मिश्र, बद्री विशाल, सुरेश यादव, सरिता मिश्रा, मोनी, अंशु, आराध्या मिश्रा आदि ने थानगांव तिराहे पर रेउसा ब्लाक प्रमुख अवधेश चौहान, विकास शुक्ल, आदेश शुक्ल, केशव, आलोक वाजपेयी, श्याम मिश्र, अंकित वाजपेयी, रवी, रामचंद्र आदि ने व रेउसा के अटल चौक पर अध्यक्ष व्यापार मंडल डा. सूबेदार वाजपेयी, अखिलेश वाजपेयी, हामिद, निर्मल त्रिपाठी, हनीफ अहमद, साहब लाल पोरवाल, संदीप मिश्र, आशीष गुप्त सहित कई अन्य लोगों ने टापरों का माल्यापर्ण कर सम्मानन किया। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी टापरों का नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार शिक्षक व छात्र-छात्राएं सीता इंटर कॉलेज जिंदाबाद, यूपी टॉपर प्रियांशी सोनी जिंदाबाद के उद्घोष करते हुए चल रहे थे।




