सेना की वर्दी का रौब और खुद को हिंदू बता जालसाज ने महिला को शादी का झांसा देकर की ठगी

सरोजनीनगर में आया मामला सामने
इस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ठगी का शिकार हुई
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊI इंस्टाग्राम और फेसबुक से बने सम्पर्क जब बेहद नजदीक आकर धीरे धीरे सम्बन्ध बनकर शादी करने तक वयस्क या अवयस्क महिला पुरुष उस अपरिचित व्यक्ति की जाँच पड़ताल किये बिना ही उनके बिछाए जाल में फंसकर ठगी का शिकार बनते है या जीवन बर्वाद करके जिन्दगी भर पछताने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता ।
ऐसा ही प्रकरण सरोजनी नगर थाने के गहरू गाँव की काजल रावत ठगी का शिकार बनने के बाद, थाना सरोजनी नगर में दी गयी तहरीर के अनुसार पीड़िता का विवाह खुशहाल गंज लखनऊ के संतोष पुत्र छेदीलाल से हुई थी। संतोष शराब पीकर किये जा रहे लड़ाई झगड़े मारपीट से ऊबकर न्यायालय में तलाक का मुकदमा चल रहा है।
इसी दौरान पीड़िता का इंस्टाग्राम के माध्यम से हार्तिक बैगलो नामक व्यक्ति से बातचीत करते-करते एक दूसरे से शादी तक की बात होने तथा अधिक नजदीकियां बढ़ने के बाद हार्तिक सेना की वर्दी पहनकर व सेवारत बताकर, घरवालों को अपना धर्म हिन्दू बताया ।पीड़िता व घरवालों को भावनात्मक प्रभावित करने के बाद बहला फुसलाकर जेवर ले जाकर लगभग 4.5 लाख रुपये में बेच दिया ।
पीड़िता को उसकी आवाछँनीय हरकतों से शक होने पर,जानकारी मिली की यह हैदर अली पुत्र सुल्तान बेग, चादीपुर वालेश्वर, उड़ीसा का निवासी है । इसके सेना सम्बंधी सभी दस्तावेज फर्जी हैं, वह ठगी के उद्देश्य से ही मित्रवत व्यवहार कर शादी का लालच हिन्दू बनकर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।



