चोरों के हौंसले बुलंद, हनुमान मंदिर से की लाखों की चोरी

पुलिस की लचर कार्यशैली से कस्बावासियों में आक्रोश
मिश्रिख/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के हेल्का नंबर 2 में तैनात दरोगा बी चौधरी की कानून व्यवस्था बिगड़ी नजर आ रही है। क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बनी हुई हैं। हल्के के स्थानीय निवासी दबी जुबान बताते हैं कि दरोगा जी के अराजक तत्वों से अवैध संबंध बने हुए हैं। जिससे उनके क्षेत्र में कच्ची शराब, चोरी आदि घटनाऐं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके पहले उपरोक्त दरोगा हेल्का नंबर 1 में तैनात था। वहां भी इनकी बेपटरी कानून व्यवस्था काफी चर्चा का विषय बनी हुई थी।
जिससे ग्रामीणों की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक ने इनका क्षेत्र बदलकर हेल्का नंबर 2 में तैनात कर दिया था परंतु वहां भी दरोगा जी अपनी खाऊ, कमाऊ गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कोतवाली मिश्रित की ग्राम पंचायत माडर के मजरा सहंसापुर में स्थित सुखतला धाम के संकट मोचन हनुमान मंदिर में बीती रात हौंसला बंद अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपयों की कीमत का हनुमान जी का चांदी का मुकुट तथा मंदिर में जंजीरों से बंधे घंटे लग भग 40 किलो व दानपात्र में रखी हजारों रुपयों की नगदी चुराकर नौ दो ग्यारह हो गए हैं। सुबह जब मंदिर के पुजारी कान्हा दास मंदिर की साफ सफाई करने पहुंचे तब उन्हें मंदिर में चोरी हो जाने की जानकारी हुई। उन्होंने कोतवाली पुलिस को मंदिर में चोरी हो जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।



